हेल्थ एटीएम की बिगड़ती सेहत पर लगायी फटकार

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत लगे हेल्थ एटीएम का लिया जमीनी जायजा

हेल्थ एटीएम की बिगड़ती सेहत पर लगायी फटकार

लखनऊ। स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित हेल्थ एटीएम का मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम लोहिया चौक हेल्थ एटीएम केंद्र और एलडीए आॅफिस हेल्थ एटीएम केंद्र का जायजा लेते हुए, उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेल्थ एटीएम प्रतिदिन ससमय से खुलना चाहिए। हेल्थ एटीएम में मूलभूत दवाइयां की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि  मूलभूत दवाइयां की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ब्लड और यूरिन की जांच भी सभी हेल्थ एटीएम केंद्रों पर कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान लोहिया चौक हेल्थ एटीएम केंद्र की साफ-सफाई अच्छी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, उन्होंने कहा कि साफ सफाई में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कितने व्यक्ति प्रतिदिन आते हैं इसकी भी जानकारी संबंधित से लिया।

वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण कैंपस में लगे हेल्थ एटीएम अव्यवस्थित व सुचारू रूप से न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्य शैली कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि कैंपस में हेल्थ एटीएम लगा है उस कैंपस के मुख्य द्वार पर होल्डिंग,बैनर व वॉल पेंटिंग करके  यह प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित किया जाए कि इस स्थान पर हेल्थ एटीएम लगा है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगर निगम जोन 4 में लगे हेल्थ एटीएम और सहारा हॉस्पिटल के सामने लगे हेल्थ एटीएम का भी जायाजा लिया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन