विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार

विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार

गाज़ीपुर गहमर। कोतवाली क्षेत्र के बारा स्टेशन को जाने वाले मुख्यमार्ग से पुलिस ने शनिवार को विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।20 दिसंबर की देर शाम विवाहिता कंचन ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। उसकी मां शुभावती साहनी ने मामले में पति ओमप्रकाश, ससुर रामजी, देवर छोटक और रोहित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस पति सहित चार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बारा स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग से पति ओमप्रकाश और ससुर रामजी को गिरफ्तार किया।इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्र ने बताया कि पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Tags: Gazipur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां