डिजिटल मिशन में लखनऊ बना अव्वल

प्रदेश स्तर की भागीदारी में , हासिल किया प्रथम पुरस्कार

डिजिटल मिशन में लखनऊ बना अव्वल

लखनऊ। डिजिटलीकरण में प्रदेश स्तर पर लखनऊ जिले ने प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डां.मनोज अग्रवाल ने बताया कि मिशन एबीडीएम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनपद को चार श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार मिला है।

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक स्वास्थ्य सुविधाओं के पंजीकरण, सर्वाधिक आभा आईडी जेनरेट करने, सर्वाधिक आभा आधारित पंजीकरण करने एवं सर्वाधिक हेल्थ प्रोफेशनल के पंजीकरण की श्रेणी में लखनऊ ने प्रथम स्थान हासिल किया है । यह पुरस्कार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव रंजन कुमार के हाथों आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के नोडल अधिकारी डा. एपी सिंह ने हासिल किया है। कार्यक्रम में एबीडीएम के संयुक्त निदेशक डॉ.मोहित सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

सीएमओ ने बताया कि यह जिले एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अथकप्रयासों का परिणाम है । हमें भविष्य में भी इसे कायम रखना है और यह प्रयास करना है कि अन्य श्रेणियों में भी हम प्रथम स्थान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नेशनल हेल्थ ऑथॉरिटी द्वारा आयोजित किया गया था । इसमें पूरे प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग एवं निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था । कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत  मरीज की हेल्थ रिकॉर्ड का डिजिटलिकरण किए जाने एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राजधानी कोलकाता समेत...
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं