सड़क हादसे में दो वेटरों की मौत

सड़क हादसे में दो वेटरों की मौत

फतेहाबाद। जिले के गांव नागपुर के समीप हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत होने का समाचार है। दोनों युवक स्कूल से छुट्टी के बाद वेटर का काम करते थे। रविवार देर रात को भी वे एक शादी समारोह में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही काल का ग्रास बन गए।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में से एक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। नागरिक अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ क्षेत्र के गांव हीरका निवासी 18 वर्षीय जस्सी व उसका दोस्त 17 वर्षीय आकाशदीप दोनों गांव के ही सरकारी स्कूल में 11वीं व 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। पार्ट टाइम में वे स्कूल समय के बाद वेटर का भी काम किया करते थे। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वे गांव नागपुर में एक शादी समारोह में वेटरिंग का काम करने के लिए आए हुए थे।बताया जाता है कि शादी समारोह में काम खत्म करने के बाद दोनों युवक देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नागपुर से वापस अपने गांव हीरका जा रहे थे।

 जैसे ही वे गांव नागपुर से निकले तो अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाईक सवार जस्सी और आकाशदीप दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया और इस बारे पुलिस व युवकों के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने जस्सी को जहां मृत घोषित कर दिया वहीं आकाशदीप की हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां आकाशदीप ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Tags: Fatehabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट
'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी