क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम। जिले के डेहरी अनुमंडल स्थित आयर कोठा इलाके में एक डॉक्टर से बेखौफ बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। जिससे डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉ मनोज कुमार पंडित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि पीड़ित डॉ मनोज कुमार पंडित का आयर कोठा थाने क्षेत्र के मौडीहा में जय अर्जक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय लकवा अस्पताल है। इसी अस्पताल में वह अपने परिवार के संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में बैठे थे। तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उनकी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर कहां है कहां है पूछते हुए स्टाफ से बदतमीजी गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह स्टाफ रूम में घुस आए तथा 20 लाख  रुपए रंगदारी की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच हो हल्ला सुन अस्पताल के सारे स्टाफ पहुंच गए और मौका मिलते हीं सभी अपराधी भाग गए। डॉक्टर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत आयर कोठा थाने में दर्ज कराई है लेकिन इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि विगत कुछ माह पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी।इधर पूरे मामले पर आयर कोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया