छठ महापर्व पर आस्था के साथ व्रती महिलाओं ने विधि विधान से भगवान सूर्य की किया उपासना
On
सलेमपुर, देवरिया। छठ पूजा के पर्व पर रविवार शाम को नदावर घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा। लोगों ने विधि विधान से पूजन कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी। हर किसी में पर्व का उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सूर्य देवता को नमन किया। उक्त अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने नदावर घाट एवम लार में बने वेदी पर पूजा अर्चन किया। अस्त होते हुए सूर्य को दीप दिखाकर प्रसाद अर्पित कर दूध व जल चढ़ाया गया एवं दीप जल में प्रवाहित किए। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए पहुंचते है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे।छठव्रती या श्रद्धालु श्रद्धाभाव से छठव्रत करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर रामेश्वर सिंह,अवधेश यादव,अमरनाथ सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादवअजय दूबे वत्स,नागेन्द्र गुप्ता,अमित गुप्ता,पुनीत यादव,विजयबहादुर गुप्ता,चन्द्रशेखर कांडपाल आदि मौजूद रहे।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 15:10:40
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी...
टिप्पणियां