स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ट्रैलर से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। अयोध्या लखनऊ हाइवे  पर ट्रेलर से कुचलकर महिला की मौत मिली जानकारी के अनुसार दरियाबाद ओवर ब्रिज के सर्विस रोड पर स्थानीय कोतवाली अंतर्गत एक गांव की 28 वर्षीय महिला को ट्रैलर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत गांव महाराज गंज निवासी मदन लाल की पुत्री पूनम किसी कार्य से बाजार जा रही थी। जब पूनम अयोध्या- लखनऊ हाइवे  के दरियाबाद ओवर ब्रिज के सर्विस रोड पर पहुँची तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रैलर चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।गांव के अगल बगल के लोगो का कहना है पूनम की शादी चौकी सिद्धौर के बाबा का पुरवा से हुई थी ओर लगभग 8 माह से ससुराल वाले ले कर नही जाते थे ।जिससे उसका दिमागी संतुलन ठीक नही था।
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां