कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में डाक्टरों की हड़ताल जारी

मांगों को लागू कराने पर अड़े डाक्टर

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में डाक्टरों की हड़ताल जारी

लखनऊ। राजधानी के कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के डाक्टरों की हड़ताल जारी है। सोमवार को दूसरे दिन भी डाक्टर अपनी मांगों को लागू कराने पर अड़े रहे। वहीं कैंसर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अनुपम वर्मा ने बताया कि हड़ताल कर रहे सभी फे कल्टी सदस्यों से बातचीत जारी है। जिससे संस्थान में भर्ती मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े डाक्टरों को समझाया जा रहा है। डा.वर्मा ने बताया कि निदेशक डा.आरके धीमन ने डाक्टरों को समझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते निर्णय लिया जायेगा।

वहीं मांग कर रहे डाक्टरों का कहना है कि हमारे मूलभूत ढाँचे से छेड़छाड़ के विरोध में अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है। जिसमें संस्थान के कर्मियों  संकाय सदस्य, रेसिडेंट डॉक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारी की माँगों में संस्थान के बाईलॉस के बिंदु संख्या 26 का विलोपन तुरंत किया जाये जो की साशी निकाय द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पारित किया जा चुका है, और 10 दिसंबर के शासनादेश को तुरंत निरस्त किया जाए।

संस्थान के समस्त कर्मचारियों को साशी निकाय के संस्तुति के अनुसार एसजीपीजीआई के समतुल्य वेतन प्रदान किया जाये। उन्होंने बताया कि बीते संस्थान से 9 नवम्बर को पत्र शासन को भेजा गया जो की साशी निकाय की संस्तुति के विरुद्ध है, जिन अधिकारियों के द्वारा भेज कर साशन को गुमराह करने की कोशिश की गई है, उनकी जवाबदेही तय हो। ज्ञात हो कि इन्हीं कारणों डाक्टरों अपनी हड़ताल शुरू की है। जिसे शासन प्रशासन को मरीजों का हित को देखते हुए त्वरित निर्णय लेनास होगा।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां