भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा एक जॉच टीम का गठन
खान अधिकारी, बांदा को अवैध खनन / अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के सार्थक प्रयास न किये जाने पर दी गयी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
लखनऊ: भूतत्व एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश, श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा खान अधिकारी, बांदा को खनन पट्टा क्षेत्रों में सर्तक निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं किये जाने तथा कार्य के प्रति शिथिलता एवं उदासीनता के लिए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।संयुक्त निदेशक खनन विभाग श्री अमित कौशिक ने बताया कि जनपद बांदा में अवैध खनन / अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों की जाँच हेतु निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा एक जॉच टीम का गठन कर जाँच करायी गयी।
निदेशालय की जाँच टीम द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ओवरलोड वाहन, वे-ब्रिज के अगल-बगल वाहनों के निकासी हेतु पर्याप्त जगह तथा Tampered/ Smeared/ Smudged / अपठनीय नम्बर प्लेट के साथ वाहन खड़े पाये जाने के साथ ही 971.05 घनमीटर उप खनिज का अवैध खनन पाया गया। खान अधिकारी, बांदा को खनन पट्टा क्षेत्रों में सर्तक निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं किये जाने तथा कार्य के प्रति शिथिलता एवं उदासीनता के लिए निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
टिप्पणियां