काकोरी ट्रेन एक्शन की मनाई गई 100वी वर्षगांठ पर शहीदों को सम्मानित किया गया
On
हापुड़-आज काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगाँठ के अवसर पर श्रीमति ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्यालय मोदीनगर रोड़ से स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से साईकिल रैली निकाली गई जिसको जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन का डेमो दिखाते हुए विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम जनमानस को जागरूक किये जाने के लिये आयोजित किये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शहीदों के परिवारजनों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित करते समय पुलिस अधीक्षक कुँबर धनंजय सिंह , हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार मौजूद रहे। उसके उपरांत जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा काकोरी ट्रेन की 100वी वर्षगांठ महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम में मनोज कुमार उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड, देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिव बिहारी शुक्ला जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़ सहित जनपद स्तरीय/क्षेत्रीय स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ककोरी लखनऊ से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का लाइव सजीव प्रसारण भी उक्त अवसर पर दिखाया गया।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 May 2025 09:20:09
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
टिप्पणियां