सशस्त्र बलो के शहीदों को सम्मानित करने के लिए मनाया गया झण्डा दिवस


फिरोजाबाद, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस  के अवसर पर स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद, कैप्टन आशीष मित्तल द्वारा जिलाधिकारी के फ्लैग लगाया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की आज का दिन हमें राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिये सशस्त्र बलों के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। और हमें उनके साथ अपने एक जुटता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर ऐसे लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस केाष में उदारतापूर्वक योगदान देने का अनुरोध किया गया। जिससे हम अपने बहादुर शहीदो के आश्रितों, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण में अपना सहयोग प्रदान कर सके। जिलाधिकारी ने स्वंय सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपना आर्थिक योगदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, वरिष्ठ कोषाधिकारी आदि अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी आर्थिक रूप से अपना योगदान दिया। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों एवं जनपद के अधिकारी व कर्मचारियों तथा आम जनमानस से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान प्रदान करने अपील भी की
   इसके अतिरिक्त मुख्यालय कलैक्ट्रेट पर स्टाॅल लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान प्रदान करने के सम्बन्ध में आम जनमानस से अपील की गयी। जिसमें कैप्टन आई.एन. आशीष कुमार मित्तल अ0प्रा0, जिला सैनिक कल्याणय अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारी, राम कुमार, राघवेन्द्र सिंह, मु0 लुकमान एंव पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित तथा कलैक्ट्रेट कर्मचारी व अधिकारी आदि उपस्थित रहै।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री