दहेज हत्या में नामजद महिला गिरफ्तार, भेजी जेल

दहेज हत्या में नामजद महिला गिरफ्तार, भेजी जेल

अलीगढ़/खैर। खैर के मोहल्ला गोला कूआ-ओमनगर में विवाहिता की हुई मौत के मामले में दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे मे ंखैर पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खैर पुलिस फरार अन्य नामजदों की तलाश में जुटी है।
 बता दें कि बीते दिन गोला कूआ-ओमनगर निवासी शिवानी पत्नी लोकेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मामले में मृतका के पिता लोकमन सिंह ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया था। सीओ खैर राजीव द्विवेदी के निर्देश पर खैर चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार ने मृतका की सास सरला देवी उर्फ सरोज पत्नी गजराज सिंह को करबन नदी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर खैर प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि अन्य नामजदों की तलाश हेतु पुलिस टीम दबिश दे रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां