गाय को काटकर उसका मांस बांटने के आरोप में छह आरोपितों की गिरफ्तारी

गाय को काटकर उसका मांस बांटने के आरोप में छह आरोपितों की गिरफ्तारी

बलरामपुर /रायपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दावत के लिए गाय को काटकर उसका मांस बांटने के आरोप में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गौ मांस और हथियार बरामद किया गया है।आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने जानकारी दी है कि ग्राम मड़वाड़ी निवासी मोहसिम अंसारी अपने साथी पुराना बाजार निवासी अफरोज अंसारी के साथ गाय को मारने चलगली के जंगल ले गया था।सूचना पर पुलिस की टीम बीती देर रात घटना स्थल की ओर रवाना हुई और जंगल के रास्ते दो युवक दिखे। उनके हाथ में प्लास्टिक बैग में कुछ सामान भी था। पुलिस को देखकर वह बाइक छोड़कर भागने लगे। जिस पर उन्हें पकड़ लिया गया ।पुलिस से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि टेलवा खान उर्फ शाह मोहम्मद ने अपनी गाय को मारकर मोहर्रम के मौके पर दावत की योजना बनाई थी ।उसके कहने पर ही चलगली निवासी रवि कुमार ,ज शवंतपुर के मनसुपहाड़ी कोरबा, परशुराम पहाड़ी कोरबा ,मोहसिम अंसारी और अफरोज अंसारी ने साथ मिलकर गाय को मारा और उसके मांस का बंटवारा कर लिया। शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर गजपति मिर्रे ने बताया है कि पुलिस ने आरोपित मोहसिन अंसारी (26 वर्ष),अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष)और मंशु पहाड़ी कोरबा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ धारा 299 ,325 बीएन एस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 5, 6 ,10 के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट
'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी