चयन एवं पंजीकरण किये जाने हेतु प्री लघु शिविर का आयोजन

अंबेडकरनगर। विधिक सशक्तीकरण हेतु एवं आमजन को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाये जाने हेतु 16 दिसम्बर 2023 को जनपद  मे, लोहिया भवन परिसर, अकबरपुर में बृहद विधिक साक्षरता / सेवा शिविर के सफल आयोजन के कम में गुरुवार को तहसील परिसर टाण्डा में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनओं से लाभान्चित किये जाने के क्रम में पात्र व्यक्तियों का चयन एवं पंजीकरण किये जाने हेतु प्री लघु शिविर का आयोजन किया गया।तहसील टाण्डा परिसर में आयोजित प्री लघु शिविर में जिला समाज कल्याण
 
विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, चिकित्सा विभाग तथा कृषि विभाग के रिर्सोस पर्सन द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त विभागों द्वारा प्री लघु शिविर में उपस्थित आमजन को योजनाओं की जानकारी दिये जाने एवं योजनाओं का पंजीकरण किये जाने के क्रम में, चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना की जानकारी प्रदान की गई एवं आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण किये गये, जिला पिछडावर्ग विभाग द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, शादी अनुदान योजना, 'ओ' लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आदि के विषय में उपस्थित आमजन को जानकारी दी
 
गई एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, अनु० जाति/जनजाति हेतु उत्पीडन आर्थिक सहायता आदि योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन पेंशन योजना एवं दिव्यांगजनों हेतु उपलब्ध उपकरणों के विषय में जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी किया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा निराश्रित महिला अनुदान योजना, दहेज
 
पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता अनुदान योजना, उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष नियमावली-2015, बाल संरक्षण सेवाएं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के विषय में उपस्थित आमजन को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा उपस्थित आमजन को कृषि उपकरणों एवं उर्वरकों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उनकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया।
 
प्री लघु शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के पी०एल०वी द्वारा उपस्थित आमजन को निःशुल्क विधिक सेवा के विषय में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, प्री-लिटिगेशन स्तर पर विवादों के सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बताया गया कि दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले वृहद विधिक साक्षरता / सेवा शिविर में पंजीकृत व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा तथा जो व्यक्ति योजनाओं के पंजीकरण से वंचित रह गये है उन्हें भी पंजीकरण कर लाभान्वित किया जायेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक