मिचौंग तूफान का खूंटी में जबर्दस्त असर, तीन दिनों से हो रही है रिमझिम बारिश

मिचौंग तूफान का खूंटी में जबर्दस्त असर, तीन दिनों से हो रही है रिमझिम बारिश

खूंटी। मिचौंग तूफान का जबर्दस्त असर खूंटी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। इस तूफान के कारण सोमवार की देर रात से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बुधवार को भी सुबह से पूरे इलाके में रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और रोज कमाने-खाने वालों को हो रही है। बहुत जरूरी काम वाले लोग ही घरों से निकल रहे हैं। सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा लोग काफी कम नजर आ रहे हैं। स्कूलों और कोर्ट-कचहरी में भी उपस्थिति अपेक्षाकृत कम दिखी गई।

कीचड़ में तब्दील हुआ कर्रा रोड और आजाद रोड, पैदल चलना भी मुश्किल
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए शहर के आजाद रोड एवं कर्रा रोड के चौधरी मोहल्ला में पक्की सड़क की खुदाई और ऊपर से हो लगातार बारिश के कारण शहर के यह दोनों प्रमुख पथ कीचड़ में तब्दील हो गये हैं। स्थिति यह हो गई है कि इन सड़कों पर लोगों को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

धान-मड़ुवा की फसल को भारी नुकसान
मिचौंग तूफान के कारण तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। दिसंबर महीने में हो रही बेमौसम बारिया से धान और मड़ुवा की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धान और मड़ुवा की फसल अभी खेत-खलिहान में ही पड़ी हुई है। कई किसानों ने अपनी फसल को काटकर खलिहान में रख दिया है। बारिश के कारण धान और मड़ुवा के फसल खराब होने की आशंका किसान जता रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा के कृषि मौसम विज्ञानी डॉ राजन चौधरी ने कहा कि दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर खूंटी के अलावा झारखंड के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन