राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्याे/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर, 06 दिसम्बर 2023(सू0वि)। प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया।
समीक्षा बैठक में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की गयी।
मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गॉव-गॉव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गोपनीय तरीके से गॉव में जाकर करते रहे तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे।
समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिये कि आवास के पात्र लाभार्थियों की सूची बना कर नियमानुसार उनको आच्छादित किया जाए। विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन उनके बैंक खातो में ट्रान्सफर कर दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का शत- प्रतिशत ई0के0वाई0सी0 सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे कोई भी लाभार्थी के0वाई0सी0 के अभाव में लाभ से वंचित न होने पाये। सांसद आदर्श ग्राम में शत-प्रतिशत योजनाओं का आच्छादन सुनिश्चित करा लिया जाए। जनपद के शहर, निकायों एवं गॉवों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाए तथा सफाई कर्मियों के कार्यो की भी समीक्षा की जाए। मनरेगा के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए। मंत्री ने चिकित्सा विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों का अयुष्मान कार्ड बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहें तथा अधूरें निर्माण कार्यो को सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं से पूर्ण कराते हुए सम्बंधित विभाग को हैण्ड ओवर करा दिया जाए, इसमें गुणवत्ता, निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मंत्री ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद संत कबीर नगर का सर्वांर्गीण विकास, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना एवं नियमानुसार पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं इण्टरनेट के आज के युग में गॉव का आम नागरिक भी जागरूक हो रहा है, किसी भी स्तर पर उन्हें भ्रमित न करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं, बहनो सहित सभी फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उसका फीड बैक भी लिया जाए।
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जनपद के चौमुखी विकास के प्रति जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की सोच एवं प्लान की सराहना करते हुए महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के विकास हित में कराये जा रहे कार्यो एवं आगामी योजनाओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद से होकर गुजरने वाले राम जानकी मार्ग एवं खलीलाबाद बहराइच रेलवे लाइन निर्माण में जिन किसानों के जमीनों का अधिग्रहण किया गया है उन्हें प्रत्येक दशा में आगामी 02 माह के अन्दर शत- प्रतिशत अवार्ड करते हुए भुगतान कर दिये जाने की योजना है। उन्होंने भू-लेख अंकन की प्रगति के बारे में भी मंत्री को अवगत कराया।
मंत्री द्वारा जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा दल, 112 सचल दल, 1076 सहित शेफ सिटि के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने सहित अन्य सुरक्षा बिन्दुओं के बारे में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बैठक में उपस्थित सभी विधायकगण एवं मीडिया बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप मंत्री के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र दूबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपाशी राठौर, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यशपाल सिंह, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, अधि0 अभि0 जल निगम संजय कुमार, अधि0 अभि0 आरईडी जे0बी सिंह, अधि0 अभि0 नलकूप लालचन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां