14 दिसम्बर को होगा सहयोग विकास एवं ईख क्रय विक्रय संघ तथा कम्बल बुनकर सहयोग समिति का चुनाव

 स्थानीय प्रखण्ड परिसर में स्थित बीडीओ कक्ष में नासरीगंज सहयोग विकास एवं ईख क्रय विक्रय संघ तथा कम्बल बुनकर सहयोग समिति के आगामी 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव को ले मंगलवार को संवीक्षा की प्रक्रिया आरओ सह बीडीओ मो०जफ़र इमाम के द्वारा किया गया। इस सम्बंध में बीडीओ ने बताया कि ईख क्रय विक्रय समिति में सात अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए नामंकन किया था, सभी के नामांकन पत्र वैध पाये गये वहीं कम्बल बुनकर सहयोग समिति के लिए भी सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था इनमें भी सभी के नामंकन पत्र वैध पाये गये हैं। उक्त दोनों समितियों का चुनाव और मतगणना आगामी 14 दिसंबर को होगा। मौके पर अभ्यर्थी व प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां