महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत: ब्रजेश
हुसैनगंज स्थित प्रतिमा पर नमन कर किया माल्यापर्ण
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में चहुं ओर महाराणा प्रताप की जयंती मनाने सिलसिला चलता रहा। जिसमें सोशल मीडिया पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती की धूम देखने को मिली। गुरूवार को हुसैनगंज स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति और विभिन्न संगठनों द्वारा नमन कर माल्यार्पण किया गया।
वहीं माल्यार्पण के दौरान प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी, उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के महामंत्री शिवशरण सिंह गहरवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की अपने मातृभूमि के प्रति प्रेम ,साहस और उनकी वीरता हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है जो राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश देती है। कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह कुशवाह, सुशील सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय चेतना परिषद, यूपी सिंह,हर्षित राजपूत, प्रेम प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह शौर्य फाउंडेशन, एके सिंह अध्यक्ष राजपुताना महासभा, अमित सिंह, नेहा सिंह, रेखा सिंह , रीना सिंह, इंद्रासन सिंह, स्मृति मंजू सिंह , धनंजय सिंह राणा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां