#Draft: Add Your Title

चुनाव कराने हेतु पुलिसकर्मियों की गैर जनपद लगी ड्यूटी 

#Draft: Add Your Title

महराजगंज, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी गैर जनपद के लिए भेजे गए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई । पुलिसकर्मियों को दायित्वबोध कराते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे लेकर सजगता बरतें। ड्यूटी के दौरान अपने आचरण-व्यवहार को लेकर सावधान रहें। किसी के साथ अपशब्द का प्रयोग न करें, क्रोध न दिखाएं। अपने शरीर या वाहन पर किसी दल या उम्मीदवार का प्रतीक चिन्ह या झंडा न लगाएं। निष्पक्ष होकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। मतदान में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्ती से पेश आएं। 

    इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Latest News