सीएम समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता आज प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे

सीएम समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता आज प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे

भोपाल। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा के वरिष्ठ नेता आज (सोमवार को) प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजगढ़, ग्वालियर, मैनपुरी व इटावा उत्तरप्रदेश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ व सीधी, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भोपाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एवं गुना, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा, प्रहलाद पटेल इंदौर एवं पूर्व मंत्री व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ.नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 9.45 बजे बंसल-वन स्थित मीडिया सेंटर, भोपाल में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। वे प्रातः 10.25 बजे राजगढ़ पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे एवं दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे उत्तरप्रदेश के मैनपुरी और दोपहर 3.40 बजे इटावा के सेफई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज प्रातः 9.45 बजे बंसल-वन स्थित मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन के साथ पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री चौहान देर शाम सीधी में जनसभा को संबोधित कर जनसंपर्क करेंगे लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एवं गुना जिले के प्रवास पर रहेंगे। आप दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर में पार्टी प्रत्याशी भारतसिंह कुशवाहा के नामांकन में शामिल होंगे। आप दोपहर 2.30 बजे गोरखी मंदिर में दर्शन, दोपहर 2.50 बजे छत्री दर्शन, दोपहर 3.10 बजे मांड़रे की माता दर्शन, सायं 5 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन, सायं 5.30 बजे पीएस होटल में रिटायर्ड पेंशनर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे एवं मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। आप गुना में रात्रि 8.45 बजे एबी रोड स्थित गुरूद्वारा में एवं रात्रि 9.15 बजे चौधरी मौहल्ला स्थित जैन मंदिर में दर्शन करेंगे।  प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल इंदौर प्रवास के दौरान दोपहर 12 बजे होटल सरोवर पार्टिको में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। पूर्व मंत्री व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा सायं 4 बजे ग्वालियर के होटल तानसेन में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। आप ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

स्वस्थ इंसान ही कर सकता है मानव रक्त की आपूर्ति : डा. तरुण सिंह स्वस्थ इंसान ही कर सकता है मानव रक्त की आपूर्ति : डा. तरुण सिंह
मीरजापुर। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर मंडलीय चिकित्सालय में आठ मई की रात...
लोस चुनाव : जब अकबरपुर में 156 वोटों से जीते थे राम अवध
चौबेपुर में मसाला कंपनी के कर्मचारी से दो लाख की लूट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 मई को चुनावी सभा को करेंगे संबोधित।
डीएम ने मतदाता जागरूकता हेतु पिंक रैली को दी हरी झंडी 
शुभम कनौजिया का यूपीएससी के द्वारा भारतीय वन सेवा में हुआ चयन
स्कूल परिसर में पेड़ से लटका मिला युवती का शव