विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत प्रचार वाहन ग्राम पंचायत सुखपुर-सोल्हनी के लिए रवाना
By Bihar
On
सुपौल. विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत सुपौल जिला को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रचार वाहन को समाहरणालय, सुपौल परिसर से मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल एवं रशीद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता, सुपौल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत सुखपुर-सोल्हनी के लिए रवाना किया गया। प्रचार वाहन द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्रों में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएग। साथ ही प्रचार वाहन के साथ केंद्र प्रायोजित योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में आमलोगों को जानकारी भी दिया जाएगा। प्रचार वाहन को प्रखंड सुपौल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखपुर-सोल्हनी के लिए समाहरणालय, सुपौल से रवाना करने के समय पवन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुपौल, प्रशांत कुमार सहायक परियोजना पदाधिकारी, डी0आर0डी0ए0, सुपौल एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रचार वाहन सुखपुर-सोल्हनी पहुंचकर सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में एल0ई0डी0 टी0वी0 के माध्यम से आमलोगों को जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से मिलने वाले लाभ के संबंध में आमलोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, डी0डी0एम0, नाबार्ड, सुपौल/सहरसा, विवेकानंद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सुपौल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सुपौल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सुपौल तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मीगण उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां