पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने की चादरपोशी
बदायूं। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार की दरगाह के उर्से मुबारक के मौके पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की। पूर्व मंत्री की ओर से लंगर भी तकसीम किया गया। पूर्वमंत्री ने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूँ। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार में फ़ैज़ की बारिश होती है। इस मौके पर मंजर पीरजी, भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, अनवर खान सभासद, अफसर अली खान, अनवर अंसारी सभासद, वाहिद अंसारी सभासद, छोटे सभासद, अबरार सभासद, क़ौसर अली खान, सलमान एड, डॉ आशु, वसीम सैफी, युनुस अल्वी, विकार उद्दीन, तौफीक फारूकी, साबिर मुल्ला जी, छोटू, बबलू , मोहम्मद अर्श खान, फैज़ान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां