मॉक ड्रिल: आपदा से बचाव का वार्डेन्स ने किया प्रदर्शन 

बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर 61वे स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला के प्रथम दिन बालजती कन्या इन्टर कालेज ग्राउंड में मॉक ड्रिल के तहत शुक्रवार को आपदा से बचाव का वार्डेन्स द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में वार्डेन्स ने हवाई हमले में नागरिकों को सुरक्षित करना, घायलों को सुरक्षित निकालकर और प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल ले जाना, आग लगने पर उसको सावधानी पूर्वक बुझाने, बेहोश, स्वांस एवं पल्स ना चलने वाले घायल को सीपीआर देकर उसके प्राणों को बचाना, उपलब्ध साधनों से स्ट्रेचर बनाकर हताहतों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना, प्राथमिक उपचार देना जैसे जनहित से सम्बन्धित प्रदर्शन किए गए।
 
बम फटने एवं सायरन बजते ही सभी जमीन पर लेट गए एवं जब सायरन द्वारा यह संदेश दिया गया कि दुश्मन राष्ट्र का जहाज बम गिरा कर चले गए, घरेलू के बचाव हेतु सिविल डिफेंस की टीम लग गई, किसी घायल को मानव पालन के माध्यम से किसी को स्ट्रेचर के माध्यम से किसी को राशियों के माध्यम से किसी को बचाव के अन्य आपातकालीन विधीयो के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भी भेजा गया। कुछ ऐसे भी घायल थे, जिन्हें सीपीआर देकर जान बचाई गई। इसका प्रशिक्षण सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर व सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया द्वारा दिया गया।
 
इस प्रशिक्षण का निर्देशन उप नियंत्रक राकेश मिश्र द्वारा किया गया और उपस्थित छात्रों व आम जनों को बचाव के तरीके बताए। इस प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ वार्डन बरेली राजीव शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार जी, डिविजनल वार्डन, बारादरी, रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डन सिविल लाइन्स दिनेश यादव, डिप्टी डिविजनल वार्डन अलखनाथ अंजय अग्रवाल, शिवलेश चन्द्र पाण्डेय (डिविजनल वार्डन व मीडिया प्रभारी) सहित सभी सम्मानित एसओ, आईसीओ, पोस्ट वार्डेन्स, सेक्टर वार्डेन्स , फायर फाइटर्स व विद्यालय के छात्र व छात्राएं व शिक्षक भी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन