पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से कर रहा विकास : सांसद
खगड़िया: केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन का उद्धाटन स्थानीय सांसद ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केसरिया में रेलवे स्टेशन दिसम्बर में बनकर तैयार हो जाएगा। केन्द्र सरकार व पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में बिहार सहित देश विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने राम-जानकी पथ निर्माण में देरी पर विस्तार से बताया कि रामजानकी पथ पहले टू लेन था अब इसे फोर लेन कर दिया गया है। निर्माण में 1200 करोड़ खर्चे किए जायेंगे। इसकी लंबाई 220 किलोमीटर मीटर होगी। जनवरी माह से यह चालू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि केसरिया महोत्सव स्थानीय पूर्व प्रमुख स्व नारायण किशोर, स्व श्याम बाबू प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, सहित अन्य सामाजिक क्षेत्र के मशहूर लोगों की देन है। 1992 में इन्ही लोगों के द्वारा इसकी शुरुआत की गई। केसरिया विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल है। आने वाले दिनों में यह काफी गौरवशाली होगा।
हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने पीर बाबा के मजार से लेकर धवल कर्ता बाबा का मठ, बौद्ध स्तूप सहित अन्य दर्शनीय व शक्तिशाली स्थलों का विस्तार से चर्चा की। वहीं इस अवसर पर सांसद ने स्थानीय कैफेटेरिया में स्कूली बच्चे द्वारा बनाये गए पेंटिंग का अवलोकन किया।
मौके पर स्थानीय विधायक शालनी मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार, श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व मंत्री श्रीनारायण साह सहित अन्य ने महात्मा बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला।
टिप्पणियां