बाल विवाह,यौन शोषण,बाल मजदूरी के खिलाफ ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने छेड़ी जंग

बाल विवाह,यौन शोषण,बाल मजदूरी के खिलाफ ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने छेड़ी जंग

मुजफ्फरनगर। बाल विवाह को जड़ से मिटाने के सकल्प को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जेजेएक्ट, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण आदि विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति, समस्त थाना क्षेत्राधिकारी, एएचटीयू, सामाजिक कार्यकर्ता सृष्टि सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व

संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य संदीप राठी ने बताया कि यदि कोई भी पीड़ित बच्चा मिलता है तो 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना 9452905096 पर दें।जिला विधिक सेवा प्राधिकारण से गौरव मलिक ने बताया कि यदि किसी पीड़ित की आय तीन लाख से कम है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओऱ से निशुल्क वकील मुहैया कराया जाता है।ग्रामीण

समाज विकास केंद्र के प्रवक्ता गजेंद्र सिंह ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डाला और मुजफ्फरनगर में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण के विषय पर किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में सभी को बताया और इसके अंतर्गत होने वाली सजा, पीड़ित को राहत, और सुरक्षा के प्रावधान के बारे में बताया।

इसके अलावा बाल विवाह की शिकायत1098, 1090 और 100 नंबर पर कोई भी व्यक्ति कर सकते है। इसके अलावा, बाल विवाह के बंधन में आने वाली महिला पक्षकार के भरण पोषण और निवास के उपबंध, बाल विवाह से जन्मे बाल का भरण पोषण और अभिरक्षा(धारा-4), बाल विवाह से जन्मे बालकों की धर्मज्ञता, अर्जी दिए दाने वाले न्यायालय के बारे में समझाया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन