ममता बनर्जी की सरकार में बहू-बेटियां मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न की शिकार : आरती सिंह
रांची। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में बुधवार को झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में विरोध किया गया। आरती ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र के टीएमसी के जनप्रतिनिधि शेख शाहजहां ने वहां की मासूम बहू-बेटियों को उन्हें लाभार्थी के रूप में लाभ देने के लोभ में बहला-फुसलाकर उसे अपने ठिकानों पर ले जाते हैं और उसे कुछ दिन रखकर फिर उनका शारीरिक, मानसिक शोषण कर घर भेज देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कितने दिनों से चल रहा है लेकिन ममता बनर्जी की सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई हैं और शेख शाहजहां को बचाने की कोशिश कर रही है। आरती ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा दोषी को सजा देने की मांग करती है। साथ ही कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार महिला विरोधी सरकार है, जहां महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए भी कोई पहल नहीं कर रही है। बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। विरोध प्रर्दशन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरती राणा, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थीं।
टिप्पणियां