हर्ष फायरिंग में टेंट संचालक युवक की मौत, दो पर मुकदमा दर्ज

हर्ष फायरिंग में टेंट संचालक युवक की मौत, दो पर मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर। देर रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव की है।
मंगलवार को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत शिवनगर अंतर्गत बेदुपारा निवासी हरिशंकर तिवारी की बेटी की शादी थी। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द निवासी हेमंत कुमार मिश्र की देवाढ़ घाट के पास शिवम टेंट हाउस नाम से दुकान है। हेमंत ने हरिशंकर की बेटी की शादी में टेंट लगाया था। मंगलवार देर रात द्वार पूजा के समय बारातियों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी जिसमें एक गोली हेमंत के पेट में जा लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। हेमंत को घायलावस्था में लेकर लोग मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौत होते ही साथ आये लोग मौके से फरार हो गए। उधर चिकित्सक ने घटना की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया है। हेमंत की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वही परिवार में कोहराम मच गया है। देर रात एसपी सोमेन ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया हेमंत के पिता राजेंद्र प्रसाद मिश्र की तहरीर पर लंभुआ कोतवाली में कल्लू तिवारी और मीनू सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक हेमंत के पिता ने बताया कि हर्ष फायरिंग में पूरी घटना घटी। लड़का हमारा टेंट की पूरी व्यवस्था देखता है वो और 5-6 लेबर उसके साथ थे। हर्ष फायरिंग में उसे गोली लगी हम घर पर थे हमें सूचना आई। हम भी एक शादी में वहां से हम भागकर आए यहां। लेकिन कोई बताने वाला नहीं है लड़का हमारा कहां है। हम अस्पताल पहुंचे तो हमारा लड़का नंगा पड़ा था। उसके एक चार साल और एक पांच महीने का बच्चा है। हमें न्याय चाहिए।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित  सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक लगकर विपक्ष को चित कर दिया है। शुक्रवार...
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री
ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक