महिला थाना का निरीक्षण कर एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
On
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने महिला थाना ललितपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि को चैक किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को निर्देशित किया गया। महिला थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया। थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी ने महिला थाना प्रभारी, प्रभारी नारी सुरक्षा दल (एन्टीरोमियो) को निर्देशित किया गया कि बेलेन्टाइन डे के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के पार्कों, रेस्टोरेन्ट, डैम व अन्य पिकनिक स्पाट में लगातार टीम के साथ भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी रखेगी। महिला थाना प्रभारी को निर्देंशित किया गया कि स्कूलों, कॉलेज के खुलने तथा छुट्टी के समय अपनी टीम के साथ भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर नजर रखेगी एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मन्दिरों, पार्क, अस्पताल, डैम आदि स्थानों पर भ्रमणशील रहेगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सीओ पाली रक्षपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विनाती सारथी व सभी अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां