मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ई लॉटरी संपन्न हुई
उरई जालौन। द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया 13 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में चार देसी शराब की दुकानों का आमंटन किया गया। ऑनलाइन ई लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया । जिसमें जालौन जिले की चार देशी शराब की दुकाने थी जिसमें आवेदन पांच लोगों द्वारा किया गया था कपासी देशी दुकान भारत सिंह, भुआ रविंद्र सिंह, पायरन जालौन कमलाकांत,माधौगढ़ उदित श्रीधर को आमंटन की गई। सहायक आबकारी आयुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया जिले की कई दुकानें अभी खाली पड़ी हुई है अगर समय से आवेदन आते हैं तो उनकी भी ई लॉटरी के माध्यम से आमंटन किया जाएगा। ई लॉटरी प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न कि गई जिसमें सहायक आबकारी आयुक्त जितेंद्र कुमार सिंह,जिला आबकारी अधिकारी प्रणवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार उरई, कालपी आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह, जालौन आबकारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, कोच आबकारी निरीक्षक शुभम देशबंधु, माधौगढ़ आबकारी निरीक्षक आजाद बंधु समस्त आबकारी स्टाफ मौजूद रहे।
टिप्पणियां