
वोटिंग पर तीसरी आंख की नजर, 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग
By Mahi Khan
On
कोरबा। जिले में चल रहे मतदान के बीच पोलिंग बूथों में पल पल की निगरानी की जा रही है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा और निर्बाध मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए तीसरी नजर यानी कैमरों की मदद ली जा रही है। जिला प्रशासन से जारी जानकारी के अनुसार जिले के 50 प्रतिशत केंद्रों अर्थात 541 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग से नजर रखी जा रही है। नगर निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) के निर्देशन में टीम जिले के आधे मतदान केंद्र की लगातार निगरानी कर रही है। जिला मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदान गतिविधियों पर सटीकता से निगरानी किए जा रहे हैं और किसी प्रकार की आवश्यकता पर तत्काल पूर्ति करने दिशा निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं।
Tags:
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 17:27:19
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विधालय द्वाराएनईपी 2020 के अंतर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए चयिनित 411 परीक्षा केंद्रो...