रामनवमी मेला स्थल को बचाने को लेकर हुई बैठक, लोगों ने पार्क का काम कराया बंद
रांची। श्री श्री महावीर मंडल निवारणपुर के नेतृत्व में रामनवमी मेला स्थल को बचाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई। मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जनप्रतिनिधि और महावीर मंडल के सहयोग से विकास कार्य किया जाये और रामनवमी के मेला स्थल में पार्क नहीं बनेगा। रांची विधायक सीपी सिंह ने सरकार के नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि साजिश के तहत मेला स्थल को छोटा करने नहीं दिया जायेगा। विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि सरकार को आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पार्क बनाना है तो मोरहाबादी में बनाये। बैठक में श्री श्री महावीर मंडल के सचिव राजीव रंजन , अध्यक्ष सुशील दूबे, मनोज मिश्रा, भैरव सिंह ने भी मेला परिसर पर पार्क बनाने का विरोध किया और जुडको के जीएम एसके सिन्हा को काम बंद करने को कहा। साथ ही कहा कि मोहल्ला के लोगों से बातचीत कर काम करने को कहा गया है।
टिप्पणियां