लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: एसडीएम
बिसौली। रविवार को एसडीएम कल्पना जायसवाल ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में जाकर बूथ चैक किए। इस दौरान गांव बसौमी में बीएलओ ऊषा यादव व नहडोली में सहायक अध्यापक सुरेन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने बूथ दिवस को लेकर गांव सीकरी प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ का निरीक्षण कर बीएलओ को खास दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा भूड़ बिसौली, टोडरपुर, बसौमी, श्यामपुर, नहडोली, अल्लैहपुर खुर्द, बेगमनगर दानपुर, कुआडांडा, गुलड़िया आदि गांवों में बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को मानक के अनुसार एपिक व जेंडर रेशो बढ़ाने और 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने क्षेत्र के नए व छूटे मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही या मनमानी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बसौमी व नहडोली के गैरहाजिर बीएलओ से जबाव तलब किया गया है।
टिप्पणियां