छापामार कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

छापामार कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

जबलपुर। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद जबलपुर प्रशासन की सक्रिय हो गया है। आज 8 फरवरी गुरुवार को प्रशासन की टीम ने रांझी बड़ा पत्थर क्षेत्र से छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में फटाकों के भण्डारण और विक्रय स्थलों की निरंतर जांच और कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर सीएसपी रांझी विवेक गौतम तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे के द्वारा पुलिस और राजस्व अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। सूचना प्राप्त होने पर बड़ा पत्थर रांझी में सुरजीत सिंह पिता गुरबक्श सिंह सरना निवासी मस्ताना चौक रांझी के गोदाम की जॉच की गई। उक्त स्थान पर अवैध रूप से फटाका और आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। कुल 171 कार्टून और 3 बोरियों में उक्त सामग्री पाई गई। उक्त स्थान पर भंडारण का कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया। इस कारण सामग्री जप्त की जाकर सुरक्षित सील की गई। मामले में आगे कार्यवाही जारी है। एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर के अनुसार गोदाम सुरजीत सिंह पुत्र गुरुबख्श सिंह का है। कार्यवाही के दौरान सुरजीत सिंह मौके पर मौजूद नहीं रहे । यहाँ बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है । पटाखे छोटे बड़े कई कार्टून में रखे हुये हैं । मौके पर सीएसपी रांझी विवेक गौतम, तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा एवं थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे मौजूद रहे ।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री