जरूरतमंदों के लिए RPG इन्सपेक्टर सदैव तत्तपर

जरूरतमंदों के लिए RPG इन्सपेक्टर सदैव तत्तपर

पत्रकार नगर, खगडिया। छठ महापर्व के अवसर पर दुर दराज से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्टेशन पर आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है । बाहर से आने वाली यात्रियों को वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका स्वागत भी की जा रही है । खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर में आई हेल्प यू बुथ लगाकर जरूरतमंद लोगों को मदद की जा रही है । स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बीच में लाउडस्पीकर से जन जागरूकता कर उन्हें अपने पर्सनल सामान को ध्यान में रखने के लिए तथा किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई खाद्य पदार्थ न खाने पीने की सलाह दी जा रही है । सभ कुछ स्थिति सामान्य है। 
 
 

IMG-20231116-WA0091 (1)

Tags:

About The Author