रणजी ट्रॉफी: केरल के खिलाफ रणजी मैच की तैयारी पूरी, दोनों टीमों ने किया अभ्यास

रणजी ट्रॉफी: केरल के खिलाफ रणजी मैच की तैयारी पूरी, दोनों टीमों ने किया अभ्यास

पटना: पटना मे मोइनुल हक स्टेडियम में इस सत्र का चौथा रणजी मैच बिहार और केरल के बीच 26 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों हीं टीमों ने सुबह के सत्र में हीं मोइनुल-हक स्टेडियम में प्रैक्टिस किया।

इस मैच के सफल और सुगम संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी बालमिक एन बुच, अंपायर के मदनगोपाल एवं कृष्णेन्दू पालऑनलाइन स्कोरर अभिनव कुमारमैनुअल स्कोरर उतप्लकान्त सिनीयर विडियो एनालिस्ट संजय कुमार एवं सहायक विडियो एनालिस्ट ब्रजेश को प्रतिनियुक्त किया गया हैजबकि बीसीए की ओर से ए सी एल यू अजीत कुमार पांडे तथा सहायक अंपायर संजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बिहार की टीम इस प्रकार है:  आशुतोष अमन (कप्तान)सकिबुल गनी (उप- कप्तान)बिपिन सौरभ (विकेटकीपर)बाबुल कुमारसचिन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशु सिंहरवि शंकरऋषभ राजपीयूष कुमार सिंह, नवाज़ खानविपुल कृष्णा, बलजीत सिंह बिहारीसरमन निग्रोधवीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव, बासुकीनाथ मिश्रा,

विकाश कुमार – हेड कोच,  प्रमोद कुमार – कोचसंजय कुमार-सहायक कोचहेमेन्दु सिंह –फिजियोगोपाल कुमार – ट्रेनर और नन्दन कुमार सिंह को टीम का मैनेजर बनाया गया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां