विजन व संकल्प लेकर उतरा हूं राजनीति में : चौ. रामवीर सिंह

भावी प्रत्याशी के स्वागत कार्यक्रमों का दौर जारी, बिजनोल व बामरोली गांव में हुआ जोरदार स्वागत, दाहा की सभा में किया गांवों के कायाकल्प का दावा

विजन व संकल्प लेकर उतरा हूं राजनीति में : चौ. रामवीर सिंह

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) बागपत।  लोकसभा चुनाव में बागपत सीट से भाजपा के मजबूत दावेदार चौ.रामवीर सिंह ने बुधवार को ग्राम दाहा में ग्रामीणों की सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि अगर उन्हें क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला तो गांवों का कायाकल्प कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह काम बड़ा नहीं है, बस विजन और संकल्प की जरूरत है। रामवीर सिंह ने कहा कि वे राजनीति में विजन और संकल्प के साथ ही आए हैं और उनका पूरा समय क्षेत्र के विकास को ही समर्पित होगा। चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कारोबार में दो बातें सीखी हैं। इंजीनियरिंग से विजन यानि योजनाओं की सीख ली और निर्माण से संकल्प की। यदि ईश्वर और पार्टी नेतृत्व ने मौका दिया तो अपने अनुभवों का प्रयोग कर वे बागपत क्षेत्र की तस्वीर बदलने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि कारोबार में ईश्वर ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्हें उम्मीद है कि अब क्षेत्र की सेवा के लिये भी आशीर्वाद मिलेगा। सभा को सभा को राजवीर सिंह, गजन्द्र मैनेजर, मास्टर सूरजबली, अमरपाल सिंह, देवेन्द्र फौजी, संजू सिंह, विपिन कुमार, मदनपाल, कुशलपाल, मास्टर प्रमोद व मास्टर सुनील ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले किसी को उम्मीदवार बना देना और जबरदस्त समर्थन का सबूत देना उन्होंने पहली बार देखा है। बागपत क्षेत्र के लोगों ने रामवीर सिंह के प्रति जो भरोसा जताया है, एक बड़ी मिसाल है। सभा में महिपाल सिंह, सुंदरलाल कश्यप, रघुनाथ पहलवान, बिन्दरसिंह, ओमवीर फौजी, राजकुमार, रणवीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, देशपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, उजाला सिंह, देवेन्द्र सिंह, पप्पू पहलवान, कमल चेयरमैन, सतपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, सुशील प्रधान, बबलू कश्यप, शोभाराम कश्यप, पूर्व प्रधान चरणसिंह, बाबा, यशवीर सिंह, भरत सिंह, प्रेमसिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, सत्यदीप राणा, रमेशचन्द्र कश्यप, प्रवीण शर्मा और विवेक शर्मा ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने रामवीर सिंह से वायदा किया कि अगर वे चुनाव मैदान में उतरे तो तन-मन-धन से काम करके उन्हें जिताकर दिल्ली भेजा जाएगा। रामवीर सिंह के पूरे कार्यक्रम में विक्रम सिंह बालियान और प्रवीण तेवतिया भी साथ रहे। दोहा जाते समय रास्ते में बिजनोल गांव में चौ. रामवीर सिंह का ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। उन्होंने रामवीर सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रामवीर सिंह ने कहा कि यह प्यार उनके लिये गांव वालों का आशीर्वाद है। स्वागत करने वालों में संजीव कुमार, मुकेश कुमार, सुखपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, निशांत, ओमप्रकाश तोमर, बबलू सिंह, बाबूराम तोमर, किरनपाल, विक्रांत सिंह, बिसू भाई व अन्य तमाम लोग शामिल थे। रामवीर सिंह का काफिला इसके बाद बामनोली गांव से गुजरा तो वहां भी पहले से खड़े ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। यहां भी रामवीर सिंह कुछ समय के लिये रुके और ग्रामीणों से कहा कि हौसला बनाए रखिये, अगर सांसद बनने का सौभाग्य मिला तो किसी गांववासी को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें गांवों की समस्याओं का भी पता है और वे कस्बों और शहरों की हालत से भी बावस्ता हैं। वक्त आने दीजिये, विकास के मायने साबित करूंगा। यहां स्वागत करने वाले मुख्य लोगों में तेजपाल सिंह अन्ना, सुनील कुमार, योगेन्द्र तोमर, मनजीत सिंह, ब्रजलाल, मोहित सिंह आदि शामिल थे।

IMG-20240124-WA0006IMG-20240124-WA0005

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री