नवयुवकों के बीच हुई कहासुनी में बिगड़े आपसी सौहार्द, प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने में सफल

स्थानीय नगर के पोस्टल रोड में सोमवार की देर शाम दो गुटों के नवयुवकों के बीच हुई कहासुनी में बिगड़े आपसी सौहार्द को ले त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने में सफल रहा। घटना के तुरंत बाद एसडीएम अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के दो घण्टे बाद डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार भी पहुंचे और दोनों पक्षों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सभी लोग आपस में शांति एवं सौहार्द बनाये रखें। प्रशासन अपना काम कर रही है। एसपी ने कहा कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगें उन्हें चिंहित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी लोग अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी है उसपर भी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। इधर प्रशासन ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। घटनास्थल पर तैनात दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त राजस्व अधिकारी चन्दन चौधरी ने आज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया। घटनास्थल पर जब तक प्रशासन पहुंची लोगों ने बताया कि सभी फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरओ के आवेदन पर एक पक्ष के दस से पंद्रह तो दूसरे पक्ष के पंद्रह से बीस आज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल वाली रात्रि ही पोस्टल रोड के सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तथा पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाकर पुलिस छावनी में परिवर्तन कर दिया गया। घटनास्थल पर बिडीओ मो.जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, आरओ चन्दन चौधरी, इओ राकेश कुमार, एसआई नेहा कुमारी, सुबोध कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी रात से लेकर सुबह तक तैनात रहे। थानाध्यक्ष ने बताया  बताते चलें कि सोमवार की रात्रि दो पक्षों में हुई कहा सुनी में शांति और सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया गया था जिसे समय रहते प्रशासन ने काबू कर लिया है। खबर लिखे जाने तक शांति व्यवस्था बहाल है। पुलिस अभी भी पूरे थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ाये हुए है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन