नवयुवकों के बीच हुई कहासुनी में बिगड़े आपसी सौहार्द, प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने में सफल

स्थानीय नगर के पोस्टल रोड में सोमवार की देर शाम दो गुटों के नवयुवकों के बीच हुई कहासुनी में बिगड़े आपसी सौहार्द को ले त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने में सफल रहा। घटना के तुरंत बाद एसडीएम अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के दो घण्टे बाद डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार भी पहुंचे और दोनों पक्षों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सभी लोग आपस में शांति एवं सौहार्द बनाये रखें। प्रशासन अपना काम कर रही है। एसपी ने कहा कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगें उन्हें चिंहित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी लोग अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी है उसपर भी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। इधर प्रशासन ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। घटनास्थल पर तैनात दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त राजस्व अधिकारी चन्दन चौधरी ने आज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया। घटनास्थल पर जब तक प्रशासन पहुंची लोगों ने बताया कि सभी फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरओ के आवेदन पर एक पक्ष के दस से पंद्रह तो दूसरे पक्ष के पंद्रह से बीस आज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल वाली रात्रि ही पोस्टल रोड के सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तथा पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाकर पुलिस छावनी में परिवर्तन कर दिया गया। घटनास्थल पर बिडीओ मो.जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, आरओ चन्दन चौधरी, इओ राकेश कुमार, एसआई नेहा कुमारी, सुबोध कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी रात से लेकर सुबह तक तैनात रहे। थानाध्यक्ष ने बताया  बताते चलें कि सोमवार की रात्रि दो पक्षों में हुई कहा सुनी में शांति और सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया गया था जिसे समय रहते प्रशासन ने काबू कर लिया है। खबर लिखे जाने तक शांति व्यवस्था बहाल है। पुलिस अभी भी पूरे थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ाये हुए है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित  सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक लगकर विपक्ष को चित कर दिया है। शुक्रवार...
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री
ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक