अदालत के आदेश पर जेठ और जिठानी पर मुकदमा दर्ज

 

बदायूं। महिला ने जेठ पर गलत नियत रखने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद उसका जेठ उस पर गलत नजर रखता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। जेठानी भी अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करती है। उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीडि़ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जेठ-जिठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। आरोप है कि जिससे उनके जेठ उनपर गलत नियत रखते है। अश्लील इशारा करते है। वह लोक लाज के कारण चुप रहती है। वह मकान के ऊपरी हिस्से में अपने बच्चों के साथ रहती है। जबकि जेठ का परिवार मकान के नीचे वाले हिस्से में रहता है। उनके साथ आए दिन मारपीट और गाली गलौज होती है। आरोपियों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है। इस वजह से उन्होंने आंगन में सीसीटीवी कैमरे लगव लिये थे। लेकिन आरोपियों ने कैमरे में काली पन्नी लगाकर तार काट लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने उनकी दुकान की दूसरी चाबी बनवाकर इलेक्ट्रॉनिक और जेवर चुरा लिया। इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी। आरोपी बच्चों पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी देते है। 27 मई को वह उन्हें पीटा। छेड़छाड़ की। कुर्ता फाड़ दिया। चीख पुकार होने पर पड़ोस के लोग आ गए। जिन्होंने उन्हें बचाया। इस घटना की शिकायत पुलिस से लेकर एसएसपी तक की, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जेठ संजय रस्तोगी और जेठानी योगिता रस्तोगी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिाय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां