बाल अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम
स्ट्रीट चिल्ड्रन ने प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
मथुरा। बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों लाजपत नगर, पन्ना पोखर, गोपाल नगर, भीम नगर, ट्रांसपोर्ट नगर द्वारा बाल दिवस 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बाल अधिकार सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र सस्थापक एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा द्वारा जन जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाया गया है। वहीं जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल सेंटरों के बच्चों के बीच विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता, हिंदी लेखन चित्र कला डांस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।
जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी सेंटर के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गए तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था संस्थापक एवं किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, कोऑर्डिनेटर तनू चौहान जिला बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, कुमकुम राजपूत, निशा राजपूत, गौरी राजपूत, पुष्पा सिंह झलक चौहान पियूष सविता ,सोनम प्रजापति, सत्यम चौहान, मोनू राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा।
टिप्पणियां