ग्रामीणों की शिकायत पर सदर विधायक ने बिजली कर्मियों को लगाई फटकार

ग्रामीणों ने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के जाते हुए काफिले को रुकवाया

ग्रामीणों की शिकायत पर सदर विधायक ने बिजली कर्मियों को लगाई फटकार

सुल्तानपुर। ग्रामीणों ने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के जाते हुए काफिले को रुकवाया। लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस पर विधायक बिरसिंहपुर उपकेंद्र पहुंचे। उन्होंने जेई को फटकार लगाते हुए कहा जनता को परेशान करके आप लोग गुंडई कर रहे। यहां पॉवर हाऊस में दिखाई नहीं पड़ेंगे। 
  दरअसल सदर विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर गांव से विधायक का काफिला गुजर रहा था। तभी दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक का काफिला रुकवा लिया। ग्रामीणों ने विधायक को बदहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था तथा कर्मियों के व्यवहार की शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बकाये बिलों की वसूली के दौरान बिजली कर्मी बिना उन्हें बताएं उनकी केबल काटकर अपने साथ ले जाते हैं और उसे वापस भी नहीं करते है। इससे बिल जमा करने के बाद उन्हें नई केबल खरीद कर कनेक्शन जुड़वाना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक बिरसिंहपुर उपकेंद्र पहुंचे तो वहां पर कई कर्मचारी नदारद मिले। केवल ठेकेदार का एक कर्मी मौजूद था। उपस्थिति पंजिका देखकर उन्होंने एसडीओ जयसिंहपुर से फोन पर बात कर बिरसिंहपुर उपकेंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बार रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। मामले पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पंजिका में शिकायत भी दर्ज की। इसके बाद विधायक चांदपुर गांव में लगे शिविर में पहुंचकर जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन बिना सूचना के नहीं काटा जाना चाहिए।
  उधर मोतिगरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नानेमऊ धनी का पुरवा से टिकरे गांव को जोड़ने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 1500 मीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण का कार्य 8.80 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत किया है। कार्यदाई संस्था जेआर कंस्ट्रक्शन मनियर धम्मौर द्वारा मानकों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने की ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद सदर विधायक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि कार्यदाई संस्था द्वारा अवर अभियंता की जानकारी के बिना ही कार्य शुरू कर दिया गया। कार्यदाई संस्था ने सड़क निर्माण में लाल गिट्टी का प्रयोग किया जो कि मानक में नहीं आती है। सदर विधायक ने गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रवि मौर्य ने बताया कि मना करने के बाद भी ठेकेदार ने बिना जानकारी के दो-तीन दिन काम कराया था। कुटाई में लाल गिट्टियों का प्रयोग किया गया है जो कि मानक के विपरीत है। मौके पर काम को बंद करा दिया गया है।

Tags:

About The Author

Latest News

नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन  नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
    बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के नौली हरनाथपुर गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तराखंड
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित
लगातार बरसात से गिरा कच्चा मकान फसले हुई नष्ट। अरविंद राजपूत
आबकारी विभाग ने 9. 01% से अधिक बढ़ाया राजस्व: जीपी गुप्ता
शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री साय
पुलिस में 341 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने दी मंजूरी
  वज्रपात से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी