ललितपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति नोडल प्रभारी उपस्थित रहें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,  राजेश कुमार बघेल द्वारा अवगत कराया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 2,00,000.00 रू0 तक की आय वाले अभिभावकों के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
 
छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिये छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम समय सीमा दिनांक 10.01.2024 निर्धारित है, लेकिन अभी भी समस्त पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन नहीं किया गया है। विगत वर्ष के सापेक्ष अभी भी लगभग 3053 आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ऐसे समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति के नोडल प्रभारी अधिकारियों से असंतोष व्यक्त किया गया है, जिनके यहां कुल पात्र छात्र/छात्राओं के सापेक्ष आवेदन नहीं कराये गये है।
 
ऐसे विद्यालयों के अन्तिम रूप से चेतावनी दी गयी कि वह आगामी निर्धारित तिथि तक अपने यहां कुल विश्वविद्यालय में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के कुल 55 शिक्षण संस्थानों में से 18 प्राचार्य, प्रधानाचार्य,छात्रवृत्ति नोडल प्रभारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन शिक्षण संस्थानों से स्पष्टीकरण प्राप्त करें तथा इन शिक्षण संस्थानों के उत्तरदायी अधिकारियों की पुनः बैठक आयोजित करें।