तहसील लम्भुआ व जयसिंहपुर में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

तहसील लम्भुआ व जयसिंहपुर में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

सुलतानपुर -   शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने हेतु तहसील लम्भुआ व जयसिंहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सभी कलाकारों की प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मानकों का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत की गयी।तहसील लम्भुआ में कुल 07 दल नायक व उनकी टीम जैसे- धीरज उपाध्याय, मुकेश कुमार, मो0 राईस, प्रदीप कुमार, विनय कुमार पाण्डेय सहित आदि द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां की गयी। सभी दलों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया गया।इसी प्रकार तहसील जयसिंहपुर में कुल-05 दल नायक व उनकी टीम जैसे- बृजेश कुमार पाण्डेय उर्फ आशू पाण्डेय, हरिओम मिश्र, बृजेन्द्र प्रताप यादव, राम विशाल, शास्त्री यादव द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर प्रस्तुतियॉ की गयी। इन सभी कलाकारों को निर्णायक दल द्वारा ग्रेड प्रदान की जायेगी।ज्ञात हो कि तहसील बल्दीराय व कादीपुर में कल दिनांक 05.01.2024 को इच्छुक कलाकारों द्वारा तहसील परिसर में प्रस्तुतियां की जायेंगी। उक्त कार्यक्रम में सम्बन्धित तहसील के इच्छुक कलाकार व उनकी टीम गायन, वादन, नृत्य जैसी विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकता है।    

Tags: Sultanpur

About The Author