डीएम ने अफसरों को निर्मित भवनों के सफल उपयोग के दिए निर्देश
On
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं में कराए गए कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक बिथरी चैनपुर के ग्राम फरीदापुर इनायत खां में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत चल रही योजना में कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम में स्थापित फूड प्रोसेसिंग यूनिट तथा ग्राम सचिवालय को देखा और निर्देश दिये कि साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।जिलाधिकारी ने कॉमन फैसेलिटीज सेंटर का निरीक्षण किया जो कि संचालित अवस्था में पाया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह वर्क शेड को भी देखा और वहां कार्य करने वाली महिलाओं से बातचीत की और पूछा कि उन्हें उनके कार्य का मेहनताना समय से मिल रहा है अथवा नहीं।
जिस पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें भुगतान समय से मिल रहा है।जिलाधिकारी ने सद्भाव मंडप तथा जरी जरदोजी केंद्र को भी देखा, जिसमें कार्य की गुणवत्ता सही पायी गयी। जिलाधिकारी ने कराये गये कार्यों को देखकर ग्राम प्रधान की भी सराहना की। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्मित भवनों के सफल उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 12:00:38
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
टिप्पणियां