गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाने के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न
बस्ती - गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए कलेक्टेªट सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य कार्यक्रम 9.30 बजे पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेंगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम कमलेश चन्द्र ने कहा कि 23 जनवरी को सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेंगा।
प्रातः 8 बजे से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। प्रातः 08.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डा रोहण, राष्ट्रगान के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जायेंगा। सभी तहसीलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेंगा। ग्राम पैडा, नगर बाजार तथा अमोढा में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जेल, जिला चिकित्सालय, कुष्ठ आश्रम तथा सम्प्रेक्षण गृह मंे फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेंगा। खेल-कूद विभाग द्वारा मध्यम गति दौड़ आयोजित की जायेंगी।
26 जनवरी को सभी शैक्षिक संस्थाओं में प्रातः 10.00 बजे से झण्डारोहण किया जायेंगा। अपरान्ह 2 बजे से किसान डिग्री कालेज से मार्चपास्ट के साथ सचल वाहन पर झाकियॉ निकाली जायेंगी, जो जीआईसी. ग्राउण्ड में समाप्त होगी। 2.30 बजे से राजकीय कन्या इण्टर कालेज में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।उन्होेने कहा कि नगर के सभी 15 महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण गणमान्य नागरिको एवं अधिकारियों द्वारा 09.00 बजे से किया जायेंगा।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, एसीएमओ डा. ए.के. गुप्ता, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द, शत्रुहन पाठक, रमेश यादव, सत्येन्द्र सिंह, एडी बेसिक संजय शुक्ला, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, रामकृष्ण लाल जगमग, प्रधानाचार्या मुश्लिमा खातून, अनुराग श्रीवास्तव, जगवीर सिंह, पंकज सोनी, कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा विभागीय अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।