उप्र. के मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उप्र. के मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जान से मारने की दी गई धमकी के बाद गुरुवार को देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) एवं 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा टोला में प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे एवं उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।

जांच में पता चला कि प्रेमचंद यादव पक्ष के लोगों ने खलिहान, परती, वन और एक इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। प्रेमचंद यादव का मकान खलिहान की जमीन पर बना हुआ है। इसके बाद रुद्रपुर के तहसीलदार ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-67 के तहत उक्त जमीन से बेदखली का आदेश जारी किया था। प्रेमचंद यादव के पक्ष के लोगों ने तहसीलदार के फैसले को जिलाधिकारी की कोर्ट में चुनौती दी। जिलाधिकारी ने इस अपील को निरस्त कर तहसीलदार के आदेश को बरकरार रखा।इस बात पर भड़के एक सिरफिरे ने एक्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी। पोस्ट संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन इसकी जांच में जुट गया और गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया।


Tags: Deoria

About The Author

Latest News

यौन कर्मियों के सम्मान और अधिकारों को ले कार्यशाला यौन कर्मियों के सम्मान और अधिकारों को ले कार्यशाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी  एलायन्स इंडिया व ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर के साझा प्रयास से...
शक्ति भवन में आयोजित होगी त्रेमासिक पेंशन अदालत
चिकित्सा प्रतिनिधि मंडल ने की महापौर से मुलाकात
भाजपा सरकार में बेहतर शिक्षा है : सुरेश
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।