ग़ुरबत से बाहर निकलना है तो इल्म के दरवाज़े पर दस्तक दो मुफ़्ती सैय्यद सिब्तैन हैदर मियाँ
जालौन उरई। इस्लामिक मुल्क़ जॉर्डन की क़ासिद यूनिवर्सिटी से मॉडर्न स्टैंडर्ड अरेबिक एंड लेवेंटाइन में ग्रेजुएशन मुक़म्मल करके स्वदेश लौटे खानकाह-ए-बरकातिया के सज्जादानशीन मुफ़्ती सैय्यद सिब्तैन हैदर जैदी मियाँ बरकाती का बज़्मे बरकत आले मुस्तफा़ कमेटी दादूपुर उरई के वॉलिंटियर्स ने शहर की जनता के साथ बड़े पैमाने में बजरिया रोड से दादू पूरे वाली मस्जिद तक उनका स्वागत किया। इस मौके पर हज़रत सिब्तैन मियाँ ने कहा कि इल्म की अलख से ही इंसान बेहतरीन अख़लाक़ का मालिक बनता है, उसे अदब-ए-सुलूक की तहज़ीब और तमीज़ होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए।
शिक्षा पर सभी का बराबर अधिकार है। यह शिक्षा ही है जो इंसान को इंसान से जोड़ती है। सज्जादानशीन मुफ़्ती सिब्तैन मियाँ ने कहा कि इस्लामी शिक्षा के साथ-साथ मॉर्डन शिक्षा भी ज़रूरी है, जिससे हमें दुनिया की हलचलों का इल्म हो सके। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मुआशरे में अभी भी शिक्षा को लेकर लोग जागरूक नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पवित्र कुरआन ने भी सबसे पहले इक़रा शब्द दिया, जिससे लोग पढ़े और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें।
पैगंबरे इस्लाम ने भी शिक्षा प्राप्ति के लिये चीन तक जाने की बात कही। अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान सैय्यद सिब्तैन मियां ने कहा कि गुरबत भरी ज़िंदगी से बाहर निकलना चाहते हो तो इल्म के दरवाज़े पर दस्तक दो।इस मौके पर दादूपुर मस्जिद के इमाम अलहाज हाफिज युसूफ कादरी, खलीफा ए वकरे मिल्लत मौलाना सलमान अहमद कादरी, हाफिज मोहम्मद अहमद , नबीउद्दीन बरकाती , शकील बरकाती मुवीन पत्रकार, अरशद कादरी, हाजी अज़हर बेग मौजूद रहे साथ ही नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी ने भी उनका स्वागत करके आर्शीवाद लिया।