सावित्री बाई फूले की जयंती पर मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
छः विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मोस्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सुलतानपुर। आज दिनाँक 03-01-2024 को मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में माता सावित्री बाई फूले जयंती के अवसर पर तिकोनिया पार्क में मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि इसौली विधायक मो. ताहिर खां, शुभांगी हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. राजेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा "पंकज" रहे।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इस बार छः विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मोस्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें मोस्ट समाज के साहित्य, कला, खेल, विज्ञान आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 लोगों को सावित्री बाई फूले रत्न सम्मान तथा निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के 30 संचालकों/शिक्षकों को सावित्री बाई फूले शिक्षा रत्न सम्मान एवं मोस्ट कल्याण संस्थान के आह्वान पर रक्तदान करने वाले 21 लोगों को मोस्ट जीवन रक्षक सम्मान तथा मोस्ट
के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार सहयोग करने वाले 5 लोगों को मोस्ट रत्न सम्मान और मोस्ट को सहयोग प्रदान करने वाले 183 लोगों को एवं वर्ष 2023 में हाईस्कूल में 80 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 86 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।प्रमुख अतिथि इसौली विधायक मो. ताहिर खां ने कहा कि जब तक मेरे और मेरे परिवार की नस्ल में खून का एक कतरा रहेगा तब तक मोस्ट समाज के लिए संघर्ष करता रहूंगा।डा. राजेश गौतम ने कहा कि जिस तरह से सावित्री बाई फूले ने शिक्षा के क्षेत्र में संघर्ष किया है उसी तरह हम लोग भी संघर्ष करेंगे।जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा "पंकज" ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे सारे अधिकार मिल सकते हैं।
सीमा बौद्ध ने कहा कि अगर सावित्री बाई फूले शिक्षा के क्षेत्र में संघर्ष न की होती तो हम लोग शिक्षा से वंचित होते। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने आह्वान किया कि मोस्ट कल्याण संस्थान अब जिले से बाहर निकलकर प्रदेश और देश स्तर पर काम करेगा, जो आप सब के सहयोग और समर्थन से ही सम्भव हो पायेगा। कार्यक्रम का आयोजन रिटायर्ड नेवी ऑफिसर राम उजागिर यादव एवं संचालन राजकुमार गौतम व जीशान अहमद तथा अध्यक्षता वकील अहमद "मुन्नन" एवं रज्जन प्रसाद के संरक्षण व पेरियार सम्भोले वर्मा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ।उक्त अवसर रामानंद बौद्ध, हृदय राम वर्मा, शकील अहमद, हिम्मत सिंह, पंचशील राव, छोटेलाल निषाद, हाजी दाऊद खां, मकसूद आलम, आरसी यादव, चंद्र प्रकाश बौद्ध सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।