काराकाट प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव 

(रोहतास). नये वर्ष के शुरुआत होते ही काराकाट प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया । प्रखंड के प्रमुख पद पर बैजंती देवी एवं उपप्रमुख पूजा देवी है । उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया गया । अविश्वास प्रस्ताव लगाने के पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने सबसे पहले प्रमुख कार्यालय पहुंचे ।इसके बाद बीडीओ राहुल कुमार सिंह व प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ रेणुका कुमारी को सूचना दी गयी कि प्रमुख व उपप्रमुख अपने कार्यालय में नहीं है , अविश्वास प्रस्ताव लगाना है । सूचना के बाद अधिकारी ने अपने कक्ष में बुलाया । अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले पंचायत समिति सदस्यों में पंचायत मुंजी बीडीसी अकबर हुसैन अंसारी, अमरथा पंचायत के राजमुख कुमार, सिकरियां पंचायत के मोहित कुमार, अमौना पंचायत के सतीश कुमार सिंह, मानिक परासी के सतेंद्र कुमार मिश्रा, दनवार पंचायत के राजेश कुमार राय, धनहरा पंचायत के निशा भारती, किरही पंचायत के बिंदु कुमारी, सकला पंचायत के संगीता देवी, देव पंचायत के सिता देवी, सिकरियां पंचायत के सविता देवी, बेनसागर पंचायत के फुलझरो देवी, गम्हरियां पंचायत के ममता कुमारी, सोनवर्षा पंचायत के उषा देवी ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया । गौरतलब है कि प्रखंड में 27 पंचायत समिति सदस्य है जिसमें 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया । बीडीओ व  बीपीआरओ को अविश्वास प्रस्ताव की एक-एक प्रति सौंपी गई । अविश्वास प्रस्ताव की एक एक प्रति बीडीसी के सदस्यों को दी गई । अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद बीडीओ व बीपीआरओ ने कहा कि प्रमुख व उपप्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने की सूचना भेजा जा रहा है । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को। मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन