काराकाट प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव
By Bihar
On
(रोहतास). नये वर्ष के शुरुआत होते ही काराकाट प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया । प्रखंड के प्रमुख पद पर बैजंती देवी एवं उपप्रमुख पूजा देवी है । उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया गया । अविश्वास प्रस्ताव लगाने के पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने सबसे पहले प्रमुख कार्यालय पहुंचे ।इसके बाद बीडीओ राहुल कुमार सिंह व प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ रेणुका कुमारी को सूचना दी गयी कि प्रमुख व उपप्रमुख अपने कार्यालय में नहीं है , अविश्वास प्रस्ताव लगाना है । सूचना के बाद अधिकारी ने अपने कक्ष में बुलाया । अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले पंचायत समिति सदस्यों में पंचायत मुंजी बीडीसी अकबर हुसैन अंसारी, अमरथा पंचायत के राजमुख कुमार, सिकरियां पंचायत के मोहित कुमार, अमौना पंचायत के सतीश कुमार सिंह, मानिक परासी के सतेंद्र कुमार मिश्रा, दनवार पंचायत के राजेश कुमार राय, धनहरा पंचायत के निशा भारती, किरही पंचायत के बिंदु कुमारी, सकला पंचायत के संगीता देवी, देव पंचायत के सिता देवी, सिकरियां पंचायत के सविता देवी, बेनसागर पंचायत के फुलझरो देवी, गम्हरियां पंचायत के ममता कुमारी, सोनवर्षा पंचायत के उषा देवी ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया । गौरतलब है कि प्रखंड में 27 पंचायत समिति सदस्य है जिसमें 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया । बीडीओ व बीपीआरओ को अविश्वास प्रस्ताव की एक-एक प्रति सौंपी गई । अविश्वास प्रस्ताव की एक एक प्रति बीडीसी के सदस्यों को दी गई । अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद बीडीओ व बीपीआरओ ने कहा कि प्रमुख व उपप्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने की सूचना भेजा जा रहा है । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
12 Sep 2024 17:47:02
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...