पत्नी-पत्नी के सफल रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार होना ही काफी नहीं

पत्नी-पत्नी के सफल रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार होना ही काफी नहीं

नई दिल्ली। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पत्नी-पत्नी के सफल रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार होना ही काफी नहीं, बल्कि इसके साथ एक-दूसरे क समझना भी बहुत जरूरी है। वक्त के साथ इंसान की जरूरतें भी बदलती हैं और एक हैप्पी रिलेशनशिप के लिए फिजिकल बॉन्डिंग से कहीं ज्यादा इमोशनल बॉन्डिंग जरूरी है। अगर आपने ये मंत्र जान लिया, तो समझ लीजिए आपका रिश्ते में हमेशा प्यार और अपनापन बना रहेगा। आइए जानते हैं और किन चीज़ों से रिश्ता बनता है स्ट्रॉन्ग।

पार्टनर के साथ समय बिताएं
अपने व्यस्त लाइफस्टाइल से थोड़ा समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ बिताएं। उनके साथ अपनी बातें, फिलिंग्स शेयर करें। बात करने से पार्टनर के बारे में जानने का मौका मिलता है। खुशियों के साथ गमों को भी शेयर करें। हंसी-मजाक करें। इससे रिलेशनशिप में चार्म बना रहता है। कोशिश करें इस दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

पार्टनर की इज्जत करें
रिलेशनशिप में प्यार, विश्वास के साथ एक और जो सबसे जरूरी चीज है वो है सम्मान। हो सके पार्टनर आपसे कई मामलों में कम हो, लेकिन उन चीज़ों को लेकर बार-बार उसे टोकने, नीचा दिखाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे रिलेशनशिप में खटास ही आती है। रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना बेहद जरूरी है।

साथ में खाना खाएं
साथ मिलकर एक नियम बनाएं कि भले ही दिनभर आप दोनों कितने बिजी क्यों न हो, लेकिन रात का खाना एकसाथ खाएंगे। वैसे ये सिर्फ रात के खाने के लिए ही नहीं है बल्कि दिन में किसी भी एक टाइम का मील साथ करें। इससे भी रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग होती है।

गलतियों को स्वीकारना सीखें
रिलेशनशिप में छोटी-मोटी खटपट आम होती है, लेकिन अगर आप इसे बढ़ाना नहीं चाहते, तो इसका एकदम आसान तरीका है अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें। सॉरी डायरेक्ट दिल पर लगने वाला शब्द है। ईगो को साइड में रखकर रिलेशनशिप में आगे बढ़ें। तभी आप लंबे समय तक खुश रह पाएंगे।

 

Tags:

About The Author