अस्पताल में मरीजों को भोजन वितरित कर मनाया नववर्ष
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती मरीज और तीमारदारों को भोजन वितरित कर संस्था द्वारा नववर्ष मनाया गया । बीते सोमवार को कार्यशील संस्था केयर द पीस ह्यूमन फांउडेशन द्वारा नववर्ष के अवसर पर अस्पताल परिसर में भोजन वितरण कैंप लगाया। भोजन में न्यूट्रिशन्स फूड सलाद बांटा गया।
जिसमें मरीजों और तीमारदारों को भोजन व फ्रूट न्यूट्रिशन्स सलाद का वितरण किया गया। वहीं कैंप का संचालन प्रबंधक शायदा खानम की देख में किया गया। ज्ञात हो कि यह संस्था अपने स्तर पर समय समय पर समाज के पिछड़े गरीब वर्ग के लिए भोजन कपड़े बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री सहायता करती रहती है।
संस्था गरीबी उन्मूलन निवारण अभियान पर कार्य कर रही है, छोटे बड़े बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री सहायता व महिलाओं के सहयोग रोजगार की दिशा में कार्य कर रही। इसमें संस्था की प्रेसिडेंट मुनीरा सिद्दिकी के प्रयासों द्वारा ऐसी ही नेक कार्य करती रहती है। भोजन वितरण के दौरान संस्था की मोनिका दीक्षित, लेखा निरीक्षक शगुफ़्ता परवीन सिद्दिकी, वाईस प्रेसिडेंट सुफिया सिद्दिकी, अनुज कुमार, यश जयसवाल, सोनू, मोहम्मद फिरोज उपस्थित रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:44:21
नालंदा, बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह...
टिप्पणियां